Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेेली जा रही वनडे सीरीज में भारत 1-1 की बराबरी कर ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होना है। जहां उन्हें पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है।
cricket news in hindi, India vs New Zealand, ODI Series, 3 odi, New Zealand Team announce, know who got chance
इस 14 सदस्यीय टीम में स्पिनर मिचेल सैंटनर, टॉम लाथम औऱ कॉलिन डी ग्रैंडहोम की टीम में वापसी हुई है। इससे पहले  श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जिमी नीशम चोट के कारण बाहर हो गए। उनके साथ-साथ चोट के कारण टॉड एस्टल को भी जगह नहीं मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है 

केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

ऐसा है भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

  • 23 जनवरी, सुबह 07:30 नेपियर, भारत बनाम न्यूजीलैंड (पहला वनडे)
  • 26 जनवरी, सुबह 07:30, टौरंगा, भारत बनाम न्यूजीलैंड (दूसरा वनडे)
  • 28 जनवरी, सुबह 07:30, टौरंगा, भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा वनडे)
  • 31 जनवरी, सुबह 07:30, हैमिल्टन, भारत बनाम न्यूजीलैंड (चौथा वनडे)
  • 03 फरवरी, सुबह 07:30, वेलिंगटन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, (पांचवां वनडे)

 

ऐसा है भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

वनडे सीरीज के बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला भी खेली जानी है। तीन मैच की इस सीरीज का कार्यक्रम इस तरह है

06 फरवरी, दोपहर 12:30, वेलिंगटन (पहला टी-20 मैच)
08 फरवरी, दोपहर 11:30, ऑकलैंड (दूसरा टी-20 मैच)
10 फरवरी, दोपहर 12:30-  हैमिल्टन (तीसरा टी-20  मैच)

 

PunjabKesari