Sports

जालन्धर : एशिया अंडर-19 क्वालीफ़ायर के फाइनल मुकाबले के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जब टॉस के लिए उछाला गया सिक्का धरती पर टैप करते ही खड़ा हो गया। दरअसल मलेशिया में नेपाल और हांगकांग के बीच मैच होना था। हांगकांग के कप्तान ने जैसे ही टॉस के लिए सिक्का उछाला यह जमीन पर सीधे खड़ा हो गया। यह देखकर मैच रैफरी समेत दोनों कप्तानी की हंसी छूट गई। अंपायर तो इससे इतना खुश दिखे कि उन्होंने टॉस दोबारा करवाने से पहले एक फोटो भी करवाई। 

Nepal vs Hongkong Toss inccident
पूरे वाक्ये की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इसे आईसीसी ने भी रोचक हैडलाइन के साथ शेयर कर दिया।

 

बता दें कि एशिया अंडर-19 क्वालीफायर के इस फाइनल मुकाबले में नेपाल ने हांगकांग को 6 विकेट से हराया। नेपाल इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। हांगकांग पहले खेलते हुए 43.1 ओवर में महज 95 रन पर ऑल आउट हो गई थी।