Sports

नई दिल्ली: स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा में अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भारत की 39 सदस्यीय टीम की अगुवाई के लिए चुना गया जबकि हिमा दास भी हाल के लचर प्रदर्शन के बावजूद 400 मीटर स्पर्धा में जगह बनाने में सफल रहीं। 

राष्ट्रीय रिकार्डधारी मोहम्मद अनस (400 मीटर), जिनसन जानसन (800 मीटर और 1500 मीटर), धारूण अय्यासैमी (400 मीटर बाधा दौड़), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), तेजिंदर पाल सिंह तूर (गोला फेंक), दुती चंद (200 मीटर) और अनु रानी (भाला फेंक) को टीम में शामिल किया गया।

तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद) और एम श्रीशंकर (लंबी कूद) -दोनों राष्ट्रीय रिकार्डधारी- को अलग अलग कारणों से टीम से बाहर रखा गया जबकि सीमा अंतिल (चक्का फेंक) और अरपिंदर सिंह (त्रिकूद) ने साल के अंत में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप पर ध्यान लगाने के लिए इससे हटने का फैसला किया। हाल में एक विशेष पदार्थ के लिए पाजीटिव पाए जाने वाली संजीवनी जाधव को भी 10,000 मीटर स्पर्धा के लिए टीम में चुना गया है, बशर्तें उन्हें नाडा से हरी झंडी मिल जाए।