Sports

नई दिल्लीः भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और इस वर्ष गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में चल रही सोटेविले एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। नीरज ने 85.17 मीटर तक की दूरी तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि मैदान पर पदक होड़ में 2012 लंदन ओलंपिक स्वर्ण विजेता केशोर्न वालकॉट भी थे। 

86.48 मीटर की दूरी के साथ जीता गोल्ड
मोलदोवा के एंड्रियन मारदारे ने 81.48 मीटर की दूरी के साथ रजत और लिथुआनिया के एडिस मातुसेवियस ने 79.31 मीटर के साथ कांस्य जीता। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के वालकॉट इस बार 78.26 मीटर की दूरी ही तय कर सके और पांचवें नंबर पर रहे।  20 साल के नीरज ने 2016 विश्व जूनिय चैंपियनशिप में 86.48 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इस वर्ष मार्च में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी नीरज ने भारत को एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक दिलाया था। 
Image result for neeraj chopra
दोहा डायमंड लीग में पानीपत के एथलीट ने 87.43 मीटर के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया था लेकिन चौथे पायदान पर रहकर वह पदक से चूक गये थे। नीरज के कोच उवे होन ने सोशल साइट पर अपने शिष्य को बधाई दी। पूर्व भाला फेंक विश्व रिकार्डधारी उवे ने कहा कि नीरज तुमने बहुत अच्छा किया, इस लय को कायम रखो। वहीं भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला ने ट्वीट कर नीरज को बधाई दी और साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) तथा केंद्रीय खेल मंत्रालय को नीरज को फिनलैंड में कोचिंग की इजाजत देने पर धन्यवाद दिया।