Sports

दोहाः राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने दोहा में आई.ए.ए.एफ. डायमंड लीग सीरीज में 87.43 मीटर की थ्रो कर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि इस प्रदर्शन से उन्हें चौथा स्थान ही मिल पाया।  

नीरज ने शुक्रवार को अपने दूसरे प्रयास में 87.43 मीटर का थ्रो किया और 86.48 मीटर का अपना पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2016 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में बनाया था। जर्मनी के ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर ने 91.78 मीटर के साथ स्वर्ण जीता जबकि उनके हमवतन जोहानेस वेट्टर ने 91.56 मीटर थ्रो के साथ रजत और आंद्रियास होफमैन ने 90.08 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। 

नीरज ने 81.17 मीटर से शुरूआत की जिसके बाद उन्होंने 87.78 मीटर भाला फेंका। हालांकि अगले तीन प्रयास फाउल रहे। छठे और अंतिम प्रयास में उन्होंने 81.06 मीटर का थ्रो किया। रोहलर ने 91.78 मीटर से स्वर्ण, वेट्टर ने 91.56 मीटर से रजत और हॉफमैन ने 90.08 मीटर से कांस्य पदक हासिल किया। नीरज अब 26 मई को डायमंडल लीग सीरीज के दूसरे चरण में भाग लेंगे जिसमें फिर उनका सामना इन्हीं धुरंधरों से होगा।