Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : नेशनल कबड्डी खिलाड़ी विकेश कुमार राउत की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक राउत को ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तीन साल (2011-14) तक जूनियर से लेकर सीनियर लेवल के राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके राउत की मौत की खबर मिलने पर कबड्डी खिलाड़ियों ने शोक प्रकट किया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात विकेश देवघर से बोकारो जाने वाले थे। इससे पहले अपने साथियों के साथ फिजिकल ट्रेनिंग के लिए मोहनपुर चोपा मोड़ स्थित कैंप जाते समय हादसे का शिकार हो गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। देवघर व रांची के बीच झारखंड स्टेट गेम्स का मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने राउत को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

स्कूल में ही शुरू कर दी थी कबड्डी की प्रैक्टिस

आरमित्रा प्ल्स टू स्कूल से पढ़ाई करते हुए उन्होंने कबड्डी में अपना करियर बनाने की ठानी। इसी स्कूल की ग्राऊंड से उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया और बाद में कबड्डी प्रेमियों के दिलों में बस गए। राउत को उनके प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर भी मिला।