Sports

नई दिल्लीः भारत की हिमा दास ने टेम्पेरे में जारी आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता और फिर उसके बाद जब सबके सामने राष्ट्रीय गान बजा तो वह अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी। हिमा ने यह रेस 51.46 सेकेंड में पूरी की। रेस में विजयी होने के बाद हिमा ने कहा, ''विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मैं सभी देशवासियों और यहां पर मेरा उत्साह बढ़ाने वालों की आभारी हूं।''

हिमा के इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। दौड़ के 35वें सेकेंड तक हिमा शीर्ष तीन खिलाड़ियों में भी नहीं थीं, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और इतिहास बना लिया। आख‍िरी 100 मीटर में हिमा ऐसे दौड़ीं जैसे वह 100 मीटर की रेस में भाग रही हों। हिमा ने मिल्खा सिंह और पीटी उषा के सूखे को भी खत्म कर दिया।

PunjabKesari

हिमा का जन्म 9 जनवरी 2000 में हुआ। अभी उनकी उम्र 18 साल है। हिमा असम के नागांव जिले के ढिंग गांव में एक चावल किसान की बेटी हैं। किसान के 6 बच्चों में सबसे छोटी बेटी है और पहले लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थीं और एक स्ट्राइकर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती थीं।