Sports

न्यूयार्कः विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल को यूएस ओपन के तीसरे दौर में रूस के कारेन खाचनोव के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी ने आर्थर ऐस स्टेडियम में 22 वर्षीय खाचनोव के खिलाफ मुकाबला चार घंटे 23 मिनट में 5-7, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से जीतकर चौथे दौर में प्रवेश किया। 

PunjabKesari

यूएस ओपन में अपने चौथे खिताब की कवायद में लगे नडाल का सामना अब जाॢजया निकोलोज बासिलाशिवली से होगा जिन्होंने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7/4) से पराजित करके पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-16 में जगह बनायी। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने कनाडाई किशोर डेनिस शापोवालोव को 4-6, 6-3, 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। पिछले साल के उपविजेता और इस विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले पांचवीं वरीयता प्राप्त एंडरसन का मुकाबला अब आस्ट्रिया के नौवें वरीय डोमिनिक थीम से से होगा। थीम ने अमेरिका के टेलर फ्रिट््ज को 3-6, 6-3, 7-6 (7/5), 6-4 से शिकस्त दी। 

PunjabKesari

अमेरिका के जान इसनर ने 34 ऐस और 85 विनर्स जमाकर र्सिबया के डुसान लाजोविच को 7-6 (10/8), 6-7 (6/8), 6-3, 7-5 से हराकर मिलोस राओनिच से भिडऩे का हक पाया। राओनिच ने 2016 के चैंपियन स्टैन वावरिंका को 7-6 (8/6), 6-4, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। क्रोएशिया के 20वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच भी अंतिम - 16 में पहुंच गये हैं। उन्होंने रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।