Sports

चेन्नई: भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने कहा कि साल 2018 उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा और उनका अगला लक्ष्य विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में आना है। इस साल दो चैलेंजर खिताब जीतने वाले 29 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘2018 मेरा सर्वश्रेष्ठ सत्र रहा है। मैंने खुद को आगे बढऩे के लिए अच्छा मंच दिया है और उम्मीद है कि ऐसा होगा।’
sports news, Tennis news in hindi, world ranking, Prajnesh, My goal, top 50
बाए हाथ के चेन्नई के इस खिलाड़ी की मौजूदा एटीपी रैंकिंग 107 है और उनकी प्राथमिकता शीर्ष 100 में जगह बनाना है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं शीर्ष 100 के अंदर आ जाऊंगा लेकिन अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो मेरे पास विश्व में शीर्ष 50 में जगह बनाने का मौका होगा। मैं यह सुनिश्चित करने पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं कि टूर स्तर में ज्यादा खेलने का मौका मिले।’
sports news, Tennis news in hindi, world ranking, Prajnesh, My goal, top 50
इटली के खिलाफ कोलकाता में फरवरी में खेले जाने वाले डेविस कप क्वालीफायर्स मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इटली की टीम काफी मजबूत है और हमारे लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। उनकी टीम में छह खिलाड़ी शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल है। हमारे लिए फायदे की बात यह है कि हम घरेलू माहौल में खेलेंगे और मुकाबला ग्रास कोर्ट पर होगा।