Sports

नेपल्स: कुछ के लिए डिएगो माराडोना बीसवीं सदी के महानतम फुटबाॅलर है तो कई ऐसे भी है जो ‘खुदा का हाथ' वाले गोल के लिए उन्हें बेईमान मानते हैं लेकिन इटली में वह हमेशा नेपल्स के संरक्षक संत रहेंगे। किसी संत की तरह की यहां माराडोना को समर्पित संग्रहालय है जिसमें उनसे जुड़ी दुर्लभ वस्तुएं रखी गई है। 

PunjabKesari
इसमें बाएं पैर का वह जूता भी शामिल है जिससे अर्जेंटीना के इस फुटबाॅलर ने बेल्जियम के खिलाफ 1986 विश्व कप सेमीफाइनल में दो गोल किए थे। यहां नपोली से उनके पहले करार के दस्तावेज और नेपल्स अपार्टमेंट का उनका सोफा भी रखा गया है। माराडोना जुलाई 1984 में बार्सिलोना से रिकार्ड 10.48 मिलियन डालर के करार पर नपोली आए थे। उन्होंने टीम को संकट के दौर से निकाला और उसी दौरान टीम ने कोप्पा इटालिया, युएफा कप और इटालियन सुपर कप जीता। इस संग्रहालय में माराडोना की तस्वीरें, गेंद, आर्मबैंड, शर्ट भी रखी है।