Sports

सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच ने भारतीय खेमे की एक बड़ी टैंशन दूर कर दी है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया से 6 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम ओपनिंग जोड़ी के लिए टैंशन में थी। क्रिकेट धवन पहले से टीम से बाहर थे। ऊपर से मुरली विजय भी इंगलैंड दौरे पर फेल रहे। ऐसे में ओपनिंग किससे करवाए यह समस्या बरकरार थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल और मुरली विजय ने जोरदार पारियां खेलकर भारतीय खेमे को राहत की खबर दी है। 

Punjab Kesari Sports KL Rahul

क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान मुरली विजय ने जहां शतक जमाया तो वहीं केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। मुरली ने 118 गेंद में नाबाद शतक बनाकर वापसी का जश्न मनाया। विजय ने पहले 50 रन 91 गेंद में और दूसरे सिर्फ 27 गेंद में बनाए। इससे पहले राहुल ने 98 गेंद में 62 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 109 रन जोड़े। भारत ने चौथे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में 43.4 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बनाए।

PunjabKesarisports Murli Vijay

खराब दौर से जूझ रहे राहुल ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। वह फुलटास गेंद पर मिडविकेट में कैच देकर पवेलियन लौटे। हनुमा विहारी (नाबाद 15) तीसरे नंबर पर आये और नाबाद रहे। इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 151.1 ओवर में 544 रन बनाये। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे।मोहम्मद शमी ने आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने 97 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने 40 ओवर में 122 रन देकर दो विकेट चटकाए। हैरी नीलसन ने 170 गेंद में 100 रन बनाए जिसमें नौ चौके शामिल थे। वह विराट कोहली की गेंद पर मिडआफ में कैच देकर लौटे। निचले क्रम के बल्लेबाजों डेनियल फालिंस (43), ल्यूक रोबिंस (नाबाद 38) और जैकसन कोलमैन (36) ने उम्दा प्रदर्शन किया।