Sports

नई दिल्लीः हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर असफल साबित होने वाले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भारतीय टीम से बाहर होते ही फाॅर्म में आ गए। इस दौरे पर विजय ने भारतीय टीम को पूरी तरह से निराश किया। उन्होंने पहले दो टेस्‍ट मैच के दौरान महज 26 रन बनाए। लॉर्ड्स टेस्‍ट की दोनों पारियों में वो खाता तक नहीं खोल पाए। जिसके कारण उन्‍हें बाकी बचे तीन मैचों से बाहर कर दिया गया।

टेस्ट स्पेशलिस्ट विजय ने इंग्लैंड दौरे के बाद अब काउंटी क्रिकेट डिविजन-1 में अपना जलवा दिखाया। नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए विजय ने एक ही मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। वो पहली पारी में 95 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए और दूसरी पारी में वो तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद फिलहाल मैदान पर 126 गेंद पर 73 रन बनाकर डटे हुए हैं।

PunjabKesari

एसेक्‍स को मैच जीतने के लिए 135 रनों की दरकार है। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 147-1 रहा। इसी मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज सीमन ने छह विकेट अपने नाम किए। जिसकी मदद से एसेक्‍स नॉटिंघमशायर को 337 रनों पर ऑलआउट करने में सफल रही।