Sports

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया 27 अक्टूबर से चार नवंबर तक यहां सीसीआई में 125,000 डालर इनामी राशि के दूसरे 'डब्ल्यूटीए' एल एवं टी मुंबई ओपन टेनिस का आयोजन करेगा। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार विश्व के शीर्ष 100 खिलाडिय़ों में शामिल चार खिलाडिय़ों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
PunjabKesari
भारत की शीर्ष महिला खिलाडिय़ों के अलावा कुछ मार्की खिलाडिय़ों को वाइल्ड कार्ड भी प्रदान किए जाएगे। 'सीसीआई' के अध्यख प्रेमल उदानी ने कहा कि आर्यना सबालेंका ने पिछले साल शुरूआती चरण में एकल का खिताब जीता था और तब से वह अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। सेंटर कोर्ट, दो मैच कोर्ट और दो अभ्यास कोर्ट को दोबारा तैयार किया गया है। दूधिया रोशनी के अलावा खिलाडिय़ों के लाउंज अंतरराष्ट्रीय दर्जे के होंगे।