Sports

पंचकूला : अनुभवी मुकेश कुमार ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए चौथे और अंतिम राउंड में सात अंडर 65 का बेहतरीन कार्ड खेलकर 30 लाख रुपए की पुरस्कार राशि वाली टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप में खिताब जीत लिया। मध्य प्रदेश के महू के 53 वर्षीय मुकेश का पंचकूला में यह पहला खिताब और पीजीटीआई में ओवरआल अपना 20वां खिताब है। स्थानीय खिलाड़ी अंगद चीमा को दूसरा और दिल्ली के क्षितिज नवीद कौल को तीसरा स्थान मिला।

मुकेश का चार राउंड का कुल स्कोर 15 अंडर 273 रहा और उन्होंने एक शॉट के अंतर से जीत हासिल की। मुकेश ने चार राउंड में 70,67,71,65 के कार्र्ड खेले। अपने 35 साल के लम्बे करियर में 100 से ज्यादा खिताब जीतने वाले मुकेश का पीजीटीआई में यह 20वां खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने दो साल का खिताबी सूखा समाप्त कर दिया। उनकी आखिरी खिताबी जीत अप्रैल 2017 में कोचिन मास्टर्स में थी। इस जीत से उन्हें 4,84,950 रुपये मिले और वह पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए।

पंचकूला के अंगद चीमा (67-67-75-65) ने भी 65 का कार्ड खेला और वह 14 अंडर 274 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दिल्ली के क्षितिज नवीद ने दिन का और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ 64 का कार्ड खेला और 12 अंडर 276 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। तीसरे राउंड के बाद शीर्ष पर चल रहे मैसूरु के यशस चंद्र ने आखिरी राउंड में 71 का कार्ड खेला और 11 अंडर 277 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे। नोयडा के गौरव प्रताप सिंह को भी चौथा स्थान मिला।