Sports

जालन्धर : इंगलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के निर्णायक यानी आखिरी टी-20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। मैच दौरान भारत के लिए विकेटीकपिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दो दिन पहले अपना 37वां जन्म दिन मना चुके धोनी ने विकेट के पीछे पांच कैच लपके। इस तरह वह एक टी-20 में पांच कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 52 कैच लपकने वाले भी वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने मैच के दौरान एक रन आट भी किया। बता दें कि धोनी के नाम पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 33 स्टंम्पिग करने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ मैच दौरान इसी सीरीज में बनाया था।
PunjabKesari
धोनी ने मैच के दौरान जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, जोनी बैयरस्टो और लियाम प्लंकेट का विकेट झटका। धोनी ने मैच दौरान अपनी चर्तुर रणनीति से इंगलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से भी रोका। दरअसल इंगलैंड ने पहले दस ओवरों में 112 रन बना लिए थे। ऐसे में अगर इंगलैंड के बल्लेबाजों पर कोई अंकुश न लगाया जाता तो यह स्कोर 250 तक जा सकता था। ऐसे समय में कप्तान कोहली के साथ धोनी ने मंत्रा की। साथ ही साथ गेंदबाजों को जरूर निर्देश देते रहे। इसी की बदौलत भारतीय गेंदबाज अंत के ओवरों में वापसी करने में कामयाब रहे। इंगलैंड ने आखिरी 21 रन बनाने के लिए अपने पांच विकेट गंवा दिए।