Sports

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स भले ही आईपीएल टूर्नामेंट का 52वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों हार गया हो, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने जैसे अपना 10वां रन पूरा किया तो वह टी20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 18वें आैर भारतीय टीम के पांचवें बल्लेबाज बन गए।  

धोनी से पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा आैर गाैतम गंभीर 6 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं अगर बात की जाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की तो वो हैं विंडीज टीम के क्रिस गेल। गेल के नाम 333 मैचों में 11436 नाम दर्ज हैं। उनके आसपास कोई खिलाड़ी टिकता नजर नहीं आता। धोनी के नाम अब 290 मैचों में 6,007 रन हो चुके हैं, जिसमें 24 अर्धशतकों के साथ 265 छक्के दर्ज हैं। 

T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-
सुरेश रैना- 288 मैचों में 7,707 रन
विराट कोहली- 241 मैचों में 7,621 रन
रोहित शर्मा- 283 मैचों में 7,303 रन
गाैतम गंभीर- 251 मैचों में 6,402 रन    
एम एस धोनी- 290 मैचों में 6,007 रन    

बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने विजय शंकर आैर हर्शल पटेल के 36-36 रनों की पारी की बदाैलत चेन्नई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी चेन्नई टीम 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी आैर दिल्ली ने 14 मैचों से मैच जीत लिया। यह दिल्ली की 13 मैचों में चाैथी जीत रही। वहीं चेन्नई अभी भी 13 मैचों में 16 अंकों के साथ अंत तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।