Sports

नई दिल्लीः बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि एशिया कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाहर होने पर इतनी चर्चा क्यों हो रही है? हमारा स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल भी तो नहीं खेल रहे। बता दें इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद कोहली को एशिया कप के लिए आराम दिया गया है। आज रोहित की ब्रिगेड बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर का पहला मैच खेलने दुबई इंटरनेश्नल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी।

कोहली के बारे में बात करते हुए मुर्तजा ने कहा, ''केवल कोहली के एशिया कप में नहीं खेलने के बारे में क्यों बात हो रही है? बांग्लादेश के तमीम इकबाल भी एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं, वह हमारे स्टार हैं। उन्होंने पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, उनकी गैरमौजूदगी से विपक्षी टीम को फायदा होगा। हालांकि इससे दूसरों को नए अवसर भी मिलते हैं।'' 

PunjabKesari

आज होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए वह बोले, ''कोई भी खेल स्टार्स की वजह से नहीं चलता, आपको फील्ड पर परफॉर्म करना होता है। हम प्लानिंग कर सकते हैं और अपने प्रदर्शन से उनपर (टीम इंडिया) हमलावर हो सकते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''आखिरी बार हमने भारत के साथ पिछले साल चैंपियंस ट्रोफी का सेमीफाइनल मैच खेला था। हम उन्हें एक घरेलू सीरीज में हरा चुके हैं और टी-20 वर्ल्डकप में हराने के करीब पहुंच गए थे। हम भारत ही नहीं, हर विपक्षी टीम के खिलाफ जीतना चाहते हैं।''