Sports

कार्डिफ : इंगलैंड के कार्डिफ में खेले जा रहे श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। पारी का आगाज करने आए दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। दोनों ने शुरू से संभलकर बल्लेबाजी की और अफगानी गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। करुणारत्ने की तुलान में परेरा ने तेजी से बनाए। यह साझेदारी हर ओवर गुजरने साथ खतरनाक हो रही थी लेकिन मोहम्मद नबी ने करुणारत्ने को 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर अपनी टीम को बड़ी राहत दी। करुणारत्ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश में नजिबुल्लाह जादरान के हाथों कैच आउट हो गए। करुणारत्ने ने 45 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। 

PunjabKesari
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। नबी को कप्तान नाएब ने 22वें ओवर डालने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए ओवर की दूसरी गेंद पर लाहिरू थिरिमाने को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर कुशल मेंडिस को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को रहमत के हाथों कैच आउट कराया, इस तरह एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर नबी ने ओवर हेट्रिक बनाई। श्रीलंका के लिए थिरिमाने ने 34 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 2 रन बनाए जब मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खेल सके। 21वें ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 144/1 था और 22वें ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 146/4 था।