Sports

वायजैग : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आखिरकार फिर से अपनी अहमियत दिखाते हुए विंडीज के खिलाफ महत्वपूर्ण दूसरे वनडे में दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए अहम सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। लेकिन शमी ने 2019 के लीडिंग विकेटटेकर (Leading Wicket Takers) अपनी उपयोग्यता साबित कर दी है। शमी ने दो विकेट लेकर 2019 में 40 विकेट पूरे किए। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ बराबरी पर थे। देखें शमी द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड-

2019 में सबसे ज्यादा विकेट

Mohammad Shami became the leading wicket-taker of 2019
40 मोहम्मद शमी, भारत
38 ट्रेंट बोल्ट, न्यूजीलैंड
35 लॉकी फार्गुसन, न्यूजीलैंड
34 मुस्तिफिजुर रहमान, बांगलादेश
33 भुवनेश्वर कुमार, भारत

2019 में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट

Mohammad Shami became the leading wicket-taker of 2019

देखें कैसे शमी ने लिए दो विकेट