Sports

काहिरा: लीवरपूल के चोटिल स्ट्राइकर मोहम्मद सालेह को मिस्र की 23 सदस्यीय विश्व कप फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है। मिस्र फुटबॉल संघ ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि चैम्पियंस लीग के फाइनल में सालेह का कंघा चोटिल हो गया था जिसका इलाज अभी जारी है। सालेह ने पिछले सत्र में लीवरपूल के लिए 44 गोल किए थे लेकिन चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोट लगने के कारण उन्हें मैच बीच में छोडऩा पड़ा था। 

सालेह का इलाज स्पेन के वेलेंसिया में हुआ था और उम्मीद है कि 1990 के बाद पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली मिस्र की टीम के लिए वह मैदान पर उतर पाएंगे। इससे पहले बुधवार को महासंघ ने कहा था कि सालेह तीन सप्ताह से ‘‘ कम समय ’’ के लिए टीम से बाहर रहेंगे , जिसका मतलब यह हुआ कि वह उरूग्वे के खिलाफ 15 जून को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। ग्रुप ए में शामिल मिस्र का सामना 19 जून को रूस और 25 जून को सऊदी अरब से होगा। 

टीम :
गोलकीपर : एस्साम अल एल हादरी , मोहम्मद अल शेनवी , शेरिफ इकराम       

डिफेंडर : अहमद फाथी , साद समीर , अयमान अशरफ , अहमद हेगाजी , अली गब्र , अहमद एल्मोहमदी , मोहम्मद अब्देल - शफी , उमर गाबेर , महमूद हमदी       

मिडफील्डर : मोहम्मद एलनेनी , तारेक हमीद , सैम मोर्से , महमूद अब्देल रजेक , अब्दल्लाह अल सैद , महमूद हसन , रमदान सोभी , अम्र वरदा , महमूद अब्देल - मोनीम       

फारवर्ड : मोहम्मद सालेह , मारवान मोहसेन