Sports

ग्रोज्नी:  मिस्र के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह आज यहां ग्रोज्नी बेस स्थल में टीम के ट्रेनिंग सत्र में खेलने उतरे। जिससे देशवासियों का विश्व कप में उनके खेलने को लेकर मनोबल बढ़ा है। मिस्र का यह सुपरस्टार लीवरपूल के चैम्पियंस लीग फाइनल में रीयाल मैड्रिड से 26 मई को मिली हार के दौरान कंधे में चोट लगा बैठा था। लेकिन एएफपी रिपोर्टर ने देखा कि इस फारवर्ड ने टीम के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और साथी खिलाडिय़ों के साथ वार्म-अप एक्सराइज में हिस्सा लिया।

पहला मैच खेलने पर बना सस्पेंस
टीम ग्रुप ए के मुकाबले में शुक्रवार को उरूग्वे से भिड़ेगी। टीम के निर्देशक इहाब लाहिता को हालांकि सलाह की प्रगति पर थोड़ा संशय था। उन्होंने कहा कि अभी कोई गारंटी नहीं है कि वह शुक्रवार को उरूग्वे खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में खेलने उतरेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘उनमें काफी सुधार हो रहा है, लेकिन अभी फैसला नहीं लिया गया है कि वह पहले मैच में खेलेंगे या नहीं क्योंकि हम उनकी प्रतिदिन की फिटनेस को देख रहे हैं।’’ 

PunjabKesari

तीस मई को मिस्र के अधिकारी ने कहा था कि सलाह तीन हफ्ते के लिये खेल से बाहर रहेंगे जिससे वह उरूग्वे के खिलाफ मैच नहीं खेल पायेंगे। लेकिन वह 19 जून को रूस और 25 जून को सऊदी अरब से भिड़ेगी। वहीं टीम के डाक्टर मोहम्मद अबाऊ अल-इला ने कहा था कि सलाह पूरी तरह उबरने के बाद ही खेलेंगे। रूस पहुंचने के बाद वह मिस्र के पहले ट्रेनिंग सत्र में नहीं खेले थे। लेकिन वह खुद के खेलने के बारे में सकारात्मक थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं। मैं अच्छी तरह तैयार हूं और चीजें सही जा रही हैं और मेरा मनोबल बढ़ा हुआ है। ’’