Sports

जालन्धर : भारत और इंगलैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंगलैंड की टीम में शामिल मोईन अली ने काऊंटी क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक दिया है। दरअसल मोईन को अब तक भारत के खिलाफ हुए तीनों टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने अपना रुख काऊंटी क्रिकेट की ओर कर लिया। मोईन ने वॉर्कशयर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशयर के खिलाफ न सिर्फ दोहरा शतक बनाया बल्कि अपनी टीम को मजबूत स्थिति में भी ले गए। इससे पहले यॉर्कशयर महज 216 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई थी।

ओपनर मिशेल के साथ की रिकॉर्ड 295 रन की साझेदारी

मोईन ने न सिर्फ दोहरा शतक बनाया, साथ ही ओपनर मिशेल के साथ मिलकर 295 रन की साझेदारी भी की। दरअसल यॉर्कशयर को 216 रनों पर सिमेटकर वॉर्कशयर की ओर से डी. मिशेल और टीसी फैल बल्लेबाजी करने आए थे। दोनों ने अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। फैल ने 101 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 45 रन बनाए। इसके बाद क्रीज पर आए मोईन अली ने करीब 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने हुए दोहरा शतक ठोक दिया। मोईन ने 219 रनों की अपनी पारी में 380 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 4 छक्के भी लगाए।