Sports

नई दिल्ली : एमएमए में बड़ा नाम कॉनर मैकग्रेगर बीते दिन अपनी एक हरकत के कारण अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। मैकग्रेगर ने न्यूयार्क में चल रहे मीडिया इवेंट के बाद अपने विरोधी खिलाड़ी खाबीब नूरमोगोमेडोव की बस तोड़ दी। इस घटना में 2 लोग जख्मी भी हो गए। पुलिस ने मैकग्रेगर पर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि उक्त बस में खाबीब की बजाय उनके कोच माइकल चिएसा थे, जो कि शीशे के टुकड़े चेहरे पर लगने से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से पुलिस मैकग्रेगर को ढूंढती रही लेकिन मैकग्रेगर गायब हो गए। आखिर अलसुबह वह खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गए।
वहीं, खाबीब को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी वैबसाइट पर लिखा- मैं अंदर ही अंदर हंस रहा हूं। तुमने बस का शीशा तोड़ा? क्यों? अंदर आना था। तुम जानते थे यूएफसी तुम्हें अंदर नहीं आने देगी। अंदर तुम सचमें गैंगस्टर हो तो क्यों नहीं बस के अंदर आए? 
ब्रूकलीन में गैंगस्टरों को बड़ा इतिहास रहा है। अगर तुम मुझसे बात करना चाहते हो तो मुझे अपनी लोकेशन भेजो। मैं आऊंगा। बिना किसी दिक्कत के।
मैं इसीके साथ बड़ा हुआ हूं न कि खिड़की पर चेयर्स मारने के लिए। और हां यह मेरी बस नहीं थी।