Sports

नई दिल्लीः  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मिताली इस फाॅर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वह 79 मैचों में 16 अर्धशतक की मदद से 2232 रन बना चुकी हैं। यह उपलब्धि मिताली ने टी20 विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेलकर हासिल की थी।

कोहली आैर रोहित को पछाड़ा
kohli and rohit image

इस मामले में मिताली ने रिकाॅर्डों की झड़ी लगाने वाले विराट कोहली आैर रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। अपने बल्ले से विरोधी टीम की धज्जियां उड़ाने वाले कोहली 62 मैचों में 2102 आैर रोहित 87 मैचों में 2207 रन बना चुके हैं।

इस मामले में भी कोहली पीछे
mithali raj image

कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी 90 रन है, जबकि मिताली नाबाद 97 रनों की पारी खेल चुकी हैं। मिताली ने इस साल 3 जून को वुमन एशिया कप टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ हुए मैच के दाैरान 69 गेदों में अपनी यह पारी खेली थी, जिसमें 13 चाैके आैर 1 छक्का शामिल रहा।

सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाए
mithali raj image

सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने में मिताली शीर्ष पर हैं। इस मामले में सूजी 5वें नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की स्टेफनी रॉक्सनन टेलर हैं। उन्होंने 89 मैच में 36.86 की औसत से 2691 रन बनाए हैं।

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है। सूजी ने 106 मैट में 30.84 की औसत से 2961 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट 124* रन है। उनके नाम एक शतक और 20 अर्धशतक हैं।