Sports

निंगबो : पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के 49 किलो वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई। मीराबाई ने स्नैच में 86 किलो वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 113 किलो वजन उठाया। उन्होंने कुल 199 किलो वजन उठाया। 

इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 192 किलो था जो उन्होंने फरवरी में एजीएटी कप में उठाया था। चीन की झांग रोंग ने 199 किलो वजन उठाया लेकिन नए नियम के तहत कांस्य पदक उन्हें मिला। इस नियम के तहत क्लीन एंड जर्क में कम वजन उठाने वाले को कुल वजन में वरीयता मिलेगी। 

चीन की होउ झिहुइ ने स्वर्ण पदक जीता जबकि उत्तर कोरिया की रि सोंग गम ने रजत पदक हासिल किया। दोनों ने क्रमश: 208 और 200 किलो वजन उठाया। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा पिछले साल भारवर्ग में बदलाव किये जाने के बाद मीराबाई का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है । वह पहले 48 किलो में भाग लेती थी। उन्होंने थाईलैंड में एजीएटी कप में 49 किलो में स्वर्ण पदक जीता था।