Sports

मेलबर्न : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोमवार को कहा कि यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन कोरोना के खतरे को गंभीरता से लेते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया को सिडनी में होने वाला अगला एशेज टेस्ट भी मेलबर्न में ही कराना चाहिए। इंग्लैंड खेमे में दो पॉजिटिव मामले आने के बाद तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आधा घंटे विलंब से शुरू हुआ। 

वॉन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सक्रियता दिखानी चाहिए। यह अभूतपूर्व समय है। अगला टेस्ट भी एमसीजी पर खेला जा सकता है ताकि हम सभी विक्टोरिया में ही रहें। यहां के प्रोटोकॉल सिडनी से अलग है।' 

उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों, प्रसारण और प्रोडक्शन टीमों को सिडनी भेजने का जोखिम लेना जरूरी है क्या। सिडनी में पहले ही दिन एक भी मामला आ गया तो टेस्ट रद्द हो जाएगा।'