Sports

पुणेः चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा कि स्पिनरों की गेंद पर स्टंपिंग के मामले में धोनी सबसे तेज विकेटकीपर है। कल राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद हसी ने कहा, ‘‘मेरा यह मानना है स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान स्टंपिंग करने के मामले में धोनी दुनिया के सबसे कुशल विकेटकीपर है। वह अविश्वसनीय रूप से तेज है।’’      

हसी ने कहा, ‘‘वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी है। वह शानदार विकेटकीपर है, बल्लेबाजी में भी शानदार फार्म में है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने उन्हें ऐसे शानदार फार्म में नहीं देखा है।’’ इस मौके पर हसी ने टीम के स्पिन गेंदबाजों हरभजन सिंह और रविन्द्र जडेजा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘हरभजन पिछले कुछ मैचों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह बीच के ओवरों में हमारे लिए कमाल का काम कर रहे हैं। जडेजा ने आज (शनिवार) बहुत बढिय़ा गेंदबाजी की। कप्तान ने उनपर भरोसा जताया जो जरूरी था और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा।’’ 

मैच में धोनी ने हरभजन सिंह की गेंद पर पहले एबी डिविलियर्स और फिर मुरुगन अश्विन को स्टंप किया जिससे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो ओवर बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। धोनी ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए युजवेंद्र चहल के ओवर (पारी के 18वें ओवर) में तीन छक्के लगाए। उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली।