Sports

मियामी : चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा और चीन की वांग कियांग ने यहां अपने अपने मुकाबले जीतकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। क्वीतोवा ने महिला एकल के चौथे दौर में फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया। सेंटर कोर्ट पर क्वीतोवा का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा और उन्होंने गार्सिया के खिलाफ 26 विनर्स लगाते हुये बारिश के कारण दो घंटे तक प्रभावित रहे मैच को लगातार सेटों में जीत लिया।

गार्सिया का पहला सर्विस गेम संतोषजनक नहीं रहा और क्वीतोवा को शुरूआती ब्रेक मिल गया जिन्होंने इसका फायदा उठाकर 2-0 की बढ़त बना ली और फिर लगातार अंक बटोरती रहीं। क्वीतोवा ने दूसरे सेट में भी इसी बढ़त को कायम रखा और 3-1 की बढ़त बनाई। हालांकि 5-2 के स्कोर पर बारिश से मैच रोक देना पड़ा और दो घंटे बाद मैच शुरू हुआ जिसे चेक खिलाड़ी ने सर्व के साथ जीत लिया।  दूसरी ओर 18वीं वरीय चीनी खिलाड़ी ने करियर में पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने हमवतन वांग यफान को एक घंटे 45 मिनट में 7-5, 6-4 से हराया। वांग की यफान के खिलाफ करियर के सात मैचों में यह छठी जीत भी है।