Sports

जालन्धर : मुंबई इंडियंस प्रबंधन अपने खिलाडिय़ों में अनुशासन बनाए रखने के लिए लंबे समय से अलग-अलग ढंगों का इस्तेमाल करता है। इनमें कुछेक ढंग सख्त तो कुछेक काफी फनी होते हैं। अब बीते दिन मुंबई इंडियंस के रूल तोडऩे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सजा मिली। दरअसल एमआई का रूल है कि अगर कोई क्रिकेटर प्रैक्टिस में या तय जगह पर समय पर नहीं पहुंचता तो उसे इमोजी किट पहनने की सजा दी जाएगी। इस किट पर तरह-तरह के इमोजी बने होते हैं। खास बात यह है कि बीते साल भी ईशान किशन को नियम तोडऩे पर ऐसे ही इमोजी ड्रैस पहनाई गई थी। 
उक्त घटनाक्रम को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर किया है। लिखा है- ब्रेकिंग ईशान किशन ऐसे पहले क्रिकेटर है जिन्हें लगातार दो साल इमेजी किट पहनने को मिली।

पिछले साल रोहित शर्मा को भी मिली थी सजा

Ishan kishan wear the Emoji kit

अंकुल राय और ईशान किशन पिछले साल-
Ishan kishan wear the Emoji kit