Sports

पेरिसः फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के 11वें दिन दो बार वर्षा से बाधा पड़ी और दो पुरुष क्वार्टरफाइनल मैच निलंबित कर दिए गए जिन्हें गुरूवार को पूरा किया जाएगा। दूसरी बार वर्षा आने के बाद खिलाड़ी कोर्ट से बाहर जाने के लिए मजबूर हो गए। 

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और 10 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ पहला सेट 4-6 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में ब्रेक से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 5-3 की बढ़त बना चुके थे। एक अन्य क्वार्टरफाइनल में तीसरी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच और पांचवीं सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बीच पहले सेट में मुकाबला 6-6 (5-5) से बराबर था।  

पहला सेट हारने के कारण नडाल का रोलां गैरों की लाल बजरी पर लगातार सेट जीतने का सिलसिला 37 सेट पर थम गया। उन्हें अब स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग का लगातार 41 सेट जीतने का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए नए सिरे से प्रयास करना होगा। बोर्ग ने यह रिकॉर्ड1979-81 के बीच बनाया था।