Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर 2022 सीज़न का दूसरा टूर्नामेंट चैरिटी कप के पहले दिन प्रतियोगिता मे भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती दो जीत और दो ड्रॉ के साथ चौंथे स्थान पर रहे । विदित नें पहले दिन विश्व नंबर 7 हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित किया तो साथ ही चीन की लेई टिंगजी को मात दी जबकि चेक गणराज्य के डेविड नवारा और हमवतन आर प्रग्गानंधा से ड्रॉ खेला । प्रतियोगिता के अंक फॉर्मेट मे जीतने पर 3 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक दिया जा रहा है ऐसे मे विदित चार राउंड के बाद 8 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । भारत के युवा खिलाड़ी प्रग्गानंधा के लिए भी दिन ठीक बीता उन्होने विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पराजित किया जबकि विदित के अलावा इंग्लैंड के जोंस गाविन से ड्रॉ खेला जबकि वियतनाम के लीम क्वांग ले से उन्हे हार का सामना करना पड़ा , भारत के पेंटाला हरीकृष्णा के लिए बेहद खराब रहा उन्हे चीन के डिंग लीरेन और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा जबकि चेक गणराज्य के डेविड नवारा और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई । पहले दिन के बाद यूएसए के हैंस नीमन और वियतनाम के लीम क्वांग ले 10 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है जबकि डिंग लीरेन 9 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर है ।

। इस प्रतियोगिता के खिलाड़ियों नें अपनी सभी पुरुष्कार राशि यूक्रेन में युद्ध के पीड़ितों को समर्पित करने की पहले ही घोषणा कर दी है । । कुल 16 खिलाड़ियों के बीच पहले तीन दिन राउंड रॉबिन आधार पर कुल 15 राउंड होंगे और उसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले मे भाग लेंगे ।