Sports

नई दिल्ली: बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने यौन उत्पीडऩ के मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति से आरोपमुक्त होने के बाद बुधवार को कहा कि पिछले छह सप्ताह उनकी जिंदगी का ‘सबसे मुश्किल’ समय था।

यौन उत्पीडऩ के मामले में आरोप से मुक्त हुए राहुल जौहरी 
Sports news, cricket news hindi, BCCI, CEO Rahul Johri, Sexual harassment Case, COA, Clean chit, Probe committee
जौहरी ने बुधवार को 'बीसीसीआई' में अपना कामकाज संभालने के बाद एक वेबसाईट से कहा, ‘मैं आज अपने कार्यालय में लौट आया हूं और सभी सहयोगियों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया। पिछले डेढ़ महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी कठिन रहे हैं। मैं चाहूंगा की जो मैंने झेला है वैसा किसी के साथ ना हो।’

जौहरी ने फिर से अपना कामकाज संभाल
Sports news, cricket news hindi, BCCI, CEO Rahul Johri, Sexual harassment Case, COA, Clean chit, Probe committee  

ऐसे भी खबरें थी की जौहरी ने इन आरोपों के बाद इस्तीफा सौंप दिया है लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह करार दिया। जौहरी ने कहा, ‘यह पूरी तरह से बकवास है, मैंने आज से अपना कामकाज संभाल लिया है और संस्था के सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाउंगा।’ 

जौहरी ने कहा- मुशकिल समय में परिवार का पूरा साथ मिला
Sports news, cricket news hindi, BCCI, CEO Rahul Johri, Sexual harassment Case, COA, Clean chit, Probe committee

बीसीसीआई के इस सीईओ ने कहा कि जांच आयोग के समक्ष जब वह पेश हुए तो उन्हें परिवार का भी पूरा साथ मिला। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी सीमा और दोनों बेटे मेरी कानूनी टीम के साथ बैठे थे। वे मेरे बचाव का हिस्सा थे। अगर मुझे परिवार और दोस्तो का साथ नहीं मिला होता तो मेरे लिये मानसिक तौर पर यह लड़ाई लडऩा मुश्किल होता। मुझे हमेशा से भगवान पर भरोसा था कि मैं इस मामले में पाक साफ होकर निकलूंगा।’