Sports

वाशिंगटन : रुस के डेनिल मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम के डेविड गोफिन को रविवार को फाइनल में हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीत लिया जबकि महिला वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीस ने खिताब जीता। विश्व रैंकिंग के नौंवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने 15वें स्थान पर मौजूद गोफिन को एक घंटे 39 मिनट तक चले इस मुकाबले में लगातार सेटों में 7-6, 6-4 से हराकर इतिहास रचते हुए अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब अपने नाम कर लिया और कुछ ही दिनों में होने वाले यूएस ओपन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।       

इससे पहले मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीन सेटों के संघर्ष में 3-6, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मेदवेदेव इस टूर्नामेंट के 120 वर्षों के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए थे। महिला वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीस ने दो बार की ग्रैंड स्लेम विजेता रुस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 7-5, 7-6 से हराकर यह खिताब जीता। 24 वर्षीय कीस इस जीत के साथ ही विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की खिलाड़ी बन गईं है। 2017 यूएस ओपन की उपविजेता रहीं कीस स्वेतलाना के खिलाफ दोनों सेटों में 3-5 से पीछे चल रहीं थी लेकिन उन्होंने समय रहते बेहतरीन तरीके से वापसी करते हुए स्वेतलाना को लगातार सेटों में हरा दिया। कीस ने मुकाबले में 13 एस और 45 विनर्स लगाए जबकि स्वेतलाना ने सिफर् दो एस और 15 विनर्स लगाए।