Sports

जालन्धर : प्लेऑफ की दौड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए बेहद महत्वपूर्ण मैच में स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम के ड्रॉप कैच ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल मैक्कुलम को केकेआर ने अंतिम एकादश में जगह नहीं दी थी। ऐसे में वह डगआऊट में बैठकर अपने साथी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा रहे थे। कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दिए गए 173 रन के टारगेट के बाद पार्थिव पटेल और क्रिस लिन को बतौर ओपनर भेजा था। इसी दौरान मैच की दूसरी ओवर की पहली ही गेंद वह यह रोचक वाक्या हुआ।
दरअसल बॉलिंग कर रहे जोफ्रा आर्चर ने बैटिंग कर रहे पार्थिव पटेल को बाउंसर फेंकी थी। समय रहते पार्थिव इसे भांप गए। उन्होंने क्रीज से थोड़ा हटकर गेंद को रास्ता दिखा दिया। कनैक्टिविटी अच्छी होने के कारण गेंद बाउंड्री पार उस जगह की ओर बढ़ी जहां डगआऊट था। वहीं, डगआऊट में बैठे ब्रैंडन मैक्कुलम फौरन बॉल आती देख उसे कैच करने के लिए भागे। लेकिन इससे पहले वह कैच पकड़ते बॉल उनके हाथ से छिटक गई। मैक्कुलम से कैच ड्राप होने के बाद कमेंटेटर तो क्या डगआऊट में बैठे उनके साथी भी हंसने से पीछे नहीं हटे।
PunjabKesari