Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवम्बर से ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट खेला जाएगा। कोलकाता में खेले जाने वाले इस मैच में जबरदस्त फाॅर्म में चल रहे भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल के पास बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम करने का मौका है। मयंक अगर कल धमाकेदार पारी खेलते हुए 142 रन बना लेते हैं तो वह महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन के 89 साल पुराने रिकाॅर्ड की बराबरी कर लेंगे। 

PunjabKesari

मयंक ने 8 टेस्ट मैचों की 12 इंनिंग्स खेलते हुए 71.5 की औसत से 858 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 दोहरे शतक, 3 शतक और इतने ही अर्धशतक ठोके हैं। अगर कल मयंक 142 रन बना लेते हैं तो 13 पारियों में टेस्ट मैच में 1000 रन पूरे करने वाले ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे। वहीं सबसे कम पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एच. सटक्लिफ के नाम है। सटक्लिफ ने 12 पारियों में ये कमाल कर दिखाया था। 

PunjabKesari

विनोद कांबली ने 14 टेस्ट पारियों में बनाए थे एक हजार रन 

1. इंग्लैंड के एच. सटक्लिफ - 13 फरवरी 1925 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 12 पारियों में ये कमाल किया था। 
2. ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन - 11 जुलाई 1930 को लीडस में इंग्लैंड के खिलाफ 12 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 
3. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एवर्टन वीक्स - भारत के खिलाफ 4 फरवरी 1949 को मुंबई में 12 पारियों में एक हजार रन बनाए थे।
4. आस्ट्रेलिया के आरएन हार्वे - 1 दिसंबर 1950 को ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ 14 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। 
5. भारत के विनोद कांबली -18 नवंबर 1994 को मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। 

पिंक बॉल पर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं मयंक 

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 11वें पायदान पर पहुंच मयंक पिंक बाॅल से ताबड़तोड़ रन बनाते हैं। दलीप ट्रॉफी में पिंक बॉल पर मयंक ने 5 पारियों में 419 रन बनाए थे। यहां खास बात ये है कि इस दौरान मयंक की एक भी पारी 50 रन से कम की नहीं रही।