Sports

नई दिल्लीः भारत ए  ए टीम से खेल रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड दौरे पर एक बड़ा कारनामा कर दिया है। कर्नाटक के 27 वर्षीय अग्रवाल ने अपनी चार पारियों में तीन शतक जड़ कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। पहले उन्होंने लीसेस्टर में टूर मैच के दौरान लीसेस्टरशायर के खिलाफ 151 रन ठोके, फिर उन्होंने ट्राई सीरीज में दो शतक लगाए।

चार मैचों में लगाए तीन शतक-

1. लीसेस्टरशायर के खिलाफ 106 गेंदों में 151 रन

2. इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ 24 गेंदों में 23 रन

3. वेस्टइंडीज ए टीम के खिलाफ 102 गेंदों में 112 रन

4. इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ 104 गेंदों में 112 रन

PunjabKesari

ऐसे रहे ये चारों मैच-

लीसेस्टरशायर vs भारत ए  

भारत ए के कप्तान श्रेयर अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ओपनिंग के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल मैदान में आए। दोनों ने आते ही लीसेस्टरशर के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। 26 ओवरों में जब भारत का स्कोर 221 रन पर पहुंच चुका था। तब पृथ्वी शॉ 132 रन पर जावेद की गेंद पर बोल्ड हुए। पृथ्वी ने 90 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्कों की मदद से यह रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर मयंक अग्रवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तूफानी पारी खेलनी जारी रखी। वहीं, भारत ए द्वारा दिए गए 458 रनों के भारी भरकम लक्ष्य के सामने लीसेस्टरशर के बल्लेबाज महज 177 रन पर ढह गए। 

इंग्लैंड लायन्स vs भारत ए 
इस मैच में भारत ए ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवरों में 232 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (42), ऋषभ पंत (64) और शुभमन गिल(37) ने टीम के लिए अच्छी पारियां खेली। बावजूद इसके भारत इस लक्ष्य को बचा नहीं सकी और इंग्लैंड लायन्स ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज vs भारत ए  
वेस्टइंडीज के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अग्रवाल की 102 गेंद में 112 रन की पारी की बदौलत 38.1 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की ओर से शुभमन गिल और अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी भी की।

इंग्लैंड लायन्स vs भारत ए  
भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर मयंक की पारी की बदौलत 309 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 41.3 ओवरों में 207 रनों पर सिमट गयी। भारतीय खिलाडिय़ों ने शानदार खेल दिखाया और गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 53 रन देकर तीन विकेट चटकाये। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल सबसे अधिक 112 रन बनाए और इंग्लैंड लायंस की तरफ से लियाम डासन ने 38 रन बनाए।