Sports

जालन्धर : मोहाली के मैदान पर किंग्स इलैवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जब रन आऊट हुए तो यह सीजन का 36वां रन आऊट था। कमाल की बात यह है कि आईपीएल इतिहास में यह सीजन ऐसा रहा है जिसमें अब तक सबसे कम क्रिकेटर रन आऊट हुए हैं। अगर आंकड़े खंगाले तो पता चलता है कि आईपीएल के 2010 एडिशन में खराब कोऑर्डिशन के चलते सबसे ज्यादा 93 क्रिकेटर रन आऊट हुए थे। वहीं, 2017 और 2018 में 58-58 क्रिकेटर रन आऊट हुए थे। 

केकेआर ने चेज किया 8वां बैस्ट स्कोर
206/5 बनाम आरसीबी (बैंगलोर) 2019
200/7 बनाम पंजाब (बैंगलोर) 2014
192/5 बनाम सीएसके (चेन्नई) 2012
189/3 बनाम सीएसके (सेंचुरियन) 2009
189/5 बनाम आरसीबी (बैंगलोर) 2016
184/9 बनाम पंजाब (कोलकाता) 2015
184/0 बनाम गुजरात लायंस (राजकोट) 2017
185/3 बनाम पंजाब (मोहाली) 2019