Sports

रियो डी जेनेरो : दक्षिण ब्राजील के सबसे बड़े फुटबॉल चैंपियनशिप में एक टीम के 14 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस ‘कोविड-19' संक्रमित होने के कारण 24 घंटे पहले रद्द कर दिया गया। सांता कैटेरिना राज्य चैंपियनशिप 8 जुलाई को चार मैचों के साथ फिर से शुरू हुई थी जिसमें चेपेकोंसे ने अवाई को 2-0 से मात दी थी।

दोनों टीमों के बीच रिटर्न मैच रविवार को शाम 4 बजे शुरू होने वाला था लेकिन राज्य के स्वास्थ्य सचिवालय के आदेश के मद्देनजर रद्द कर दिया गया। एक बयान में कहा गया है कि एक टीम के 14 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और ऐसे में सभी खिलाड़ियों को जरूरी सुरक्षा उपायों का अनुसरण करना होगा।

बयान में यह नहीं बताया गया है कि किस टीम के 14 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए हैं लेकिन एक ब्राजिलियन वेबसाइट के मुताबिक संक्रमित खिलाड़ी चेपेकोंसे से हैं। हालांकि क्लब ने इस रिपोर्ट पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ब्राजील के सांता कैटेरिना राज्य में अभी तक 42,026 कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि 485 लोगों की मौत हो चुकी है।