Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत में भारतीय महिला गेंदबाज पूनम यादव का अहम रोल रहा। पूनम याहदव ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ मैच में तीन विकेट झटके और मैत को भारत के पाले में ला दिया। इसी के साथ पूनम यादव ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है। 

PunjabKesari

पूनम यादव ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ 3 विकेट लिए और इसेक साथ ही वे भारत के लिए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। पूनम यादव ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ खेले मैच में कुल 20 विकेट लिए हैं। इसी कासथ उन्होंने साथी खिलाड़ी एकता बिष्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एकता ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 19 विकेट लिए हैं।

PunjabKesari

पूनम यादव ने भारत के लिए टी20 विश्व कप के पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटके थे और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।