Sports

जालन्धर : मैनचैस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट का ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया जो आज तक के इतिहास में केवल तीन ही बार हुआ है। दरअसल टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो को बतौर ओपनर भेजा था। गुप्टिल तो पहले ही गेंद पर वैस्टइंडीज के गेंदबाज शैल्डन कोर्टेल की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो भी पहले ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह गुप्टिल और मुनरो ओपनिंग पर गोल्डन डक बनाने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए। 
गोल्डन डक पर आऊट हुए सलामी बल्लेबाज
जिम्बाब्वे बनाम वैस्टइंडीज, जॉर्जटाऊन 2006
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, डनेडिन 2015
न्यूजीलैंड बनाम वैस्टइंडीज, मैनचैस्टर 2019

देखें गुप्टिल के आऊट होने की वीडियो- LINK

बता दें कि विश्व कप 2019 में हिट विकेट आउट होने वाले गुप्टिल पहले बल्लेबाज भी हैं। वह न्यूजीलैंड की तरफ से भी विश्व कप में हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। गुप्टिल ने उक्त मैच में 59 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन बनाए थे। यह मैच न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर अपने नाम किया था।