Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शतक लगाया और अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। 

लाबुशेन ने दूसरे दिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट का अपना छठा शतक लगाया। वहीं डे-नाइट टेस्ट में यह उनका तीसरा शतक था और इसी के साथ ही डे नाइट टेस्ट में लाबुशेन के नाम सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के असद शफीक को पीछे छोड़ा है जिनके नाम डे नाइट टेस्ट में दो शतक हैं। 

लाबुशेन ने अपनी पारी के दौरान कुल 305 गेंद का सामना किया और 103 रन बनाए। लाबुशेन की इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मजूबत स्थिति में नजर आ रहा है और टीम ने दूसरे दिन 473/9 का स्कोर बनाया। लाबुशेन के अलावा डेविन वार्नर (95) और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (93) ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन शतक से चुक गए।