Sports

नई दिल्लीः आईपीएल का 11वां सीजन खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। इस मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाए। चेन्नई ने शेन वाटसन की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर ट्राॅफी अपने नाम की। शेन वाॅट्सन ने शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर 117 रन बनाए।

आईए नजर डालते हैं फाइनल मैच में बने रिकाॅर्ड्स पर-

-
शेन वॉटसन ने आईपीएल का अपना तीसरा और इस सीजन का दूसरा शतक बनाया। इसके अलावा आईपीएल फाइनल में सिर्फ दूसरी बार शतक लगा। 

- ऋषभ पंत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया और उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाए।

- केन विलियमसन (735 रन, 17 मैच) ने सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) और एंड्रू टाई (14 मैच 24 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) लिए।

- महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर सातवाँ आईपीएल फाइनल खेला और तीसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया।

- ड्वेन ब्रावो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने (533 रन), उन्होंने उमेश यादव (508, 2013) का रिकॉर्ड तोड़ा। दूसरी पारी में सिद्धार्थ कौल (547) ने ड्वेन ब्रावो (533) का रिकॉर्ड तोड़ा।

- चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता और सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी की।

- सुनील नरेन दूसरी बार आईपीएल में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बने। उन्होंने 16 मैच में 357 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी लिए। पहली बार नारेन को 2012 में यह अवॉर्ड मिला था और शेन वॉटसन (2008 एवं 2013) के बाद दो बार यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने।

- चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को चार में से चार मैचों में हराया और आईपीएल के एक सीजन में पहली बार किसी टीम ने दूसरी टीम को चार बार हराया। 

- आईपीएल की एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने केन विलियमसन (735), उनसे पहले विराट कोहली (973, 2016), डेविड वॉर्नर (848, 2016), क्रिस गेल (733 एवं 708, 2012 एवं 2013) और माइकल हसी (733, 2013) ने यह रिकॉर्ड बनाया था।