Sports

जालन्धर : मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स पंजाब इलैवन के बीच खेले गए मैच में पहले टॉस जीतकर पंजाब ने बल्लेबाजी का फैसला दिया था। मैच का मुख्य आकर्षण पंजाब के ओपनर क्रिस गेल की नाबाद शतकीय पारी रही। गेल ने महज 63 गेंदों में 11 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। शतक बनाने के बाद गेल काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान ऑक्शन में बोली न लगने के दर्द भी बयां किया। 
PunjabKesari
बेटी को किया शतक समर्पित
मैच के बाद गेल ने पीटरसन वाले मामले को याद करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग सोचते हैं मैं बूढ़ा हो गया लेकिन इसे साबित कोई नहीं कर पाया। मैं पूरी दुनिया में घूमा हूं, खेला हूं, सिर्फ इसलिए कि इज्जत मिल सके। यह शतक मैं अपनी बेटी क्रिसलीना (ब्लश) को समर्पित करता हूं। उसका कल बर्थडे है और यह उसी के लिए है। कल वो दो साल की हो जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि वह दूसरी बार यहां इंडिया आई है। गेल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि आईपीएल 2018 के दूसरे ही मैच में उन्होंने शतक जड़ा। गेल बोले- हमने अच्छा स्कोर बनाया जो कि डिफैंड करने के लिए काफी है। अपनी पारी के लिए सहवाग का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने एक योगा टीचर और बेहतरीन मसाज करने वाले से मेरे सेशन लगवाए। अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि एक हफ्ते में मैं अपने पैर टच करने लग जाऊंगा।

PunjabKesari
अपने खास अंदाज में मनाया जश्र
पंजाब की पारी का आकर्षण गेल का शतक रहा जो इस आईपीएल का पहला शतक है। गेल का आईपीएल में यह छठा और टी20 कैरियर का 21वां शतक रहा। उन्होंने ऐसे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ यह सैकड़ा जड़ा जिसे इस आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है। भुवनेश्वर कुमार को लांग आफ पर छक्का लगाकर वह 99 रन तक पहुंचे। सिद्धार्थ कौल के अगले ओवर में उन्होंने एक रन लेकर शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने शतक का जश्न अपने खास अंदाज में मनाया। उन्होंने बच्चे को झूला झूलाने के अंदाज में अपने बैट को पकड़ा क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी वीआईपी बाक्स में मौजूद थी। 
PunjabKesari