Sports

नई दिल्लीः युवा निशानेबाज मनु भाकर ने कहा कि उनका लक्ष्य 2020 ओलंपिक के लिये कोटा स्थान हासिल करना है। सभी शीर्ष प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ने वाली 16 वर्षीय मनु की निगाहें अब तोक्यो ओलंपिक में कट में जगह बनाने पर लगी हैं। साल की शुरूआत सीनियर विश्व कप में पहले स्वर्ण पदक से करने वाली इस निशानेबाज ने राष्ट्रमंडल खेलों और युवा ओलंपिक में दो और पीले पदक अपने नाम किए। मनु ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य अब ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने का है। ’’

इस साल निशानेबाजी में सौरभ चौधरी और मनु ने खेल में ऊंचाईयां हासिल की। मनु ने कहा, ‘‘इस साल हमने ‘युवा शक्ति’ देखी, यह सचमुच अच्छा महसूस होता है कि युवा खिलाड़ी इतना अच्छा कर रहे हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं। हमने अपने लक्ष्य बनाए हुए हैं और कड़ी मेहनत से उन्हें हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। यह हैरानी की बात है कि अचानक से हम सभी अच्छा कर रहे हैं। युवाओं को अच्छा करते हुए देखकर मुझे काफी अच्छा लगता है। ’’

हाल में समाप्त हुई राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 13 वर्षीय ईशा सिंह ने महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में बड़े नामों जैसे मनु और हीना सिद्धू को पछाड़कर तीन स्वर्ण पदक जीते। अन्य खेलों के विपरीत निशानेबाजी में युवाओं को सीनियर और जूनियर दोनों स्पर्धाओं में भाग लेने की अनुमति होती है। इससे युवा पीढ़ी का फायदा ही होता है। विश्व कप की स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज ने कहा, ‘‘सीनियर स्पर्धाओं में भी ज्यादातर प्रतिस्पर्धी जूनियर होते हैं और इससे मदद मिलती है। निशानेबाजी में हमें सीनियर स्पर्धाओं में भाग लेने का मौका मिलता है जो कुश्ती या मुक्केबाजी में नहीं होता। ’’