Sports

कुवैत सिटी : युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने 11वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में नए जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारतीय जोड़ी ने फाइनल में वांग झियोउ और हांग शुकी की चीनी जोड़ी को हराया। भारत की जूनियर निशानेबाजी टीम ने चैंपियनशिप में चार स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते। युवा ओलंपिक खेलों के चैंपियन मनु और सौरभ ने फाइनल में 485.4 अंक बनाए और वे चीनी जोड़ी के 477.9 अंक से काफी आगे रहे। चीन की एक अन्य टीम ने कांस्य पदक जीता जबकि भारत की एक अन्य जोड़ी अभिदन्या पाटिल और अनमोल जैन चौथे स्थान पर रहै। 

PunjabKesariSPORTS MANU BHAKAR

मनु और सौरभ ने क्वालीफाईंग में 800 में से 762 अंक बनाए। उन्होंने चीन के वांग और हांग के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया। अभिदन्या और अनमोल 760 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सौरभ का यह 2 दिन में तीसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे। मनु ने टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।