Sports

सिडनीः दूसरी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत और चौथी सीड समीर वर्मा शुक्रवार को अपने अपने मुकाबले हारकर आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि तीसरी सीड मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।  

प्रणीत को क्वार्टरफाइनल में सातवीं सीड हांगकांग के ली चियूक यियू ने 43 मिनट में 23-21 21-13 और समीर को चीन के लू गुआंगझू ने 34 मिनट में 21-14 21-6। से हराया। प्रणीत और समीर की हार के साथ पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।  

इस बीच पुरुष युगल में तीसरी सीड मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने सातवीं सीड एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक को 51 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 17-21 21-19 21-18 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला टॉप सीड इंडोनेशियाई जोड़ी बैरी एंग्रीयवान और हार्दियाँतो हार्दियाँतो से होगा।