Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर सजंय मांजरेकर का कहना है कि भारत को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखने की अभी जरूरत नहीं है। बता दें, भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस समय कप्तानी के मामले में सबके पसंदीदा खिलाड़ी बने हुए है। 

PunjabKesari
दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान सजंय ने कहा,'अगर आपके पास ऐसा कप्तान है, जो तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करता है तो फिर आपको प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की जरूरत नहीं है। अभी आपके पास विराट कोहली हैं, जो तीनों प्रारूप में शानदार है, इसलिए भारत को हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की जरूरत नहीं है। हालांकि भविष्य में ऐसा हो सकता है।' मांजरेकर ने आगे कहा, अगर भारत ऐसी स्थिति में आता है जहां उसके पास बेहतरीन टेस्ट कप्तान और टेस्ट खिलाड़ी हैं, लेकिन वह 50 ओवर या टी-20 में अच्छा नहीं है, तो तब आप अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान रख सकते हो, लेकिन भारत के पास अभी तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाला कप्तान हैं।

कोहली और रोहित का यूं है क्रिकेट करियर 
PunjabKesari
बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और T20 फॉर्मेट में 82 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं।

PunjabKesari
रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट में 6 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2141 रन, 22 वनडे में 29 शतकों और 43 अर्धशतकों की मदद से 9115 रन और 108 टी20 इंटरनेशल में 4 शतक, 21 अर्धशतकों की मदद से 2273 रन बनाए हैं। रोहित को सीमित ओवरों के क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनरों में गिना जाता है। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने रिकॉर्ड 5 शतक की मदद से सर्वाधिक 648 रन बनाए थे।