Sports

नई दिल्लीः राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की अग्रणी महिला टेबल टेनिस स्टार मणिका बत्रा ने बुधवार को आरपी-एससी मावेरिक्स टीम की जर्मनी खिलाड़ी सेबिन विंटर को 2-1 से हराते हुए सिएट यूटेटे के दूसरे सीजन में अपने घर में पहली जीत दर्ज की। आरपी-एसजी मावेरिक्स टीम के लिए खेल रहे भारत के एक अन्य खिलाड़ी हरमीत देसाई भी जीत हासिल करने में सफल रहे। इस सीजन में हरमीत की यह पहली जीत है। हरमीत की जीत के साथ मावेरिक्स ने दिन के दूसरे मुकाबले के बाद 3-3 की बराबरी कर ली।  

लीग के दिल्ली चरण के पहले दिन अंक तालिका में शीर्ष पर कायम दबंग स्मैशर्स टीटीसी की खिलाड़ी मणिका ने त्यागराज स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले महिला एकल मुकाबले में पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सेबिन को 4-11, 11-3, 11-7 से हराया। सेबिन ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए मणिका को पहले गेम में 11-4 से हराया। मणिका ने घरेलू प्रशंसकों के सामने सीजन का पहला मैच खेलते हुए हार नहीं मानी और दूसरा गेम 11-3 से जीता और अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ले आईं। मणिका ने यहां से अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाया और तीसरा गेम जीतकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इस सीजन में अपने घर में मणिका यह पहली जीत है। साथ ही इस सीजन में मणिका की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि सबिन की पहली हार है।   
PunjabKesari
दूसरा मुकाबला (पुरुष एकल) स्मैशर्स के स्टार मासाकी योशिदा और हरमीत के बीच हुआ, जिसे हरमीत ने 2-1 (8-11, 11-10, 11-9) से जीता। मासाकी ने उम्मीद के मुताबिक खेलते हुए पहला गेम 11-8 से जीता। दूसरे गेम में दोनों के बीच अच्छी टक्कर हुई। एक समय दोनों 5-5 की बराबरी पर थे। हरमीत इस गेम में मासाकी को अच्छी टक्कर दे रहे थे। दोनों अंतिम क्षणों में 10-10 से बराबरी पर थे और फिर हरमीत ने एक अंक लेते हुए गेम अपने नाम किया।  इस मुकाबले से पहले दो मैचो में सिर्फ दो गेम जीत सके हरमीत ने तीसरे गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मासाकी को 11-9 से हराया और अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।