Sports

लास्को : भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा यहां जारी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2021 में अपनी साथी अर्चना कामथ के साथ महिला युगल फाइनल में पहुंच गईं हैं और अब उनकी नजर अपने खाते में एक और युगल खिताब जोड़ने पर है। भारतीय जोड़ी ने यहां शनिवार को सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी लियू वीशान और वांग यिदी पर 3-2 (11-6, 8-11, 11-6, 5-11, 11-8) से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। 

मनिका और अर्चना का आज फाइनल में प्यूटर रिको की मेलानी डियाज और एड्रियाना डियाज से सामना होगा। अगर मनिका इसमें जीतती है तो यह उनका दूसरा डब्ल्यूटीटी कंटेंडर खिताब होगा। उन्होंने इससे पहले हंगरी के बुडापेस्ट में जी साथियान के साथ मिश्रित डबल खिताब जीता था और डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में मिश्रित खिताब जीतने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बन गई थी। 

मनिका हालांकि शनिवार को ही डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2021 के महिला एकल सेमीफाइनल में विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग यिदी से 2-4 (7-11, 11-7, 11-13, 12-10, 7-11, 5-11) से कड़े मुकाबले में हार गईं थी और उन्हें कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा था। इससे पहले टूर्नामेंट में मनिका और जी साथियान की मिश्रित जोड़ी 16वें राउंड में बाहर हो गई थी। वहीं पुरुष एकल में जी साथियान का अभियान प्री-क्वाटर्र फाइनल में ही समाप्त हो गया, जब वह स्वीडन के जॉन पर्सन से 3-1 से हार गए।