Sports

बेंगलुरुः दो बार के एशियन टूर विजेता भारत के राहिल गंगजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को चौथे और अंतिम राउंड में 63 का कार्ड खेलकर 75000 डॉलर के लुइस फिलिप कप गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।  राहिल का वर्ष का यह दूसरा खिताब है। 

उन्होंने इस वर्ष के शुरू में जापान में पैनासोनिक ओपन का खिताब जीता था। उनकी प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) में यह तीसरी खिताबी जीत है। इस जीत से उन्हें छह विश्व रैंकिंग अंक मिले। राहिल ने 7 अंडर 63 का कार्ड खेलकर 11 अंडर 269 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। 

इस जीत से राहिल को 13125 डॉलर मिले। उन्होंने 1,2,3,7,8,13,14 और 18वें होल पर कुल आठ बर्डी खेली और सिर्फ 16वें होल पर बोगी मारी।  कल शीर्ष पर चल रहे राशिद खां और ओम प्रकाश चौहान संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। दोनों का 8 अंडर 272का स्कोर रहा। भारत के उदयन माने और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस बोथ सात अंडर 273 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे।